Sunday, 7 August 2016

महज 251 रुपये में दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल 'फ्रीडम 251' बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्‍स डिलिवरी शुरू करेगी।

महज 251 रुपये में दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल 'फ्रीडम 251' बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्‍स डिलिवरी शुरू करेगी।

8-JULY-2016 महज 251 रुपये में दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल 'फ्रीडम 251' बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्‍स आज डिलिवरी शुरू करेगी। नई दिल्ली (जेएनएन)। महज 251 रुपये में दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल 'फ्रीडम 251' बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स आज डिलिवरी शुरू करेगी। पहले कंपनी ने 30 जून से डिलिवरी शुरू करने की बात कही थी। इसके बाद इसे 7 जुलाई कर दिया गया था। बता दें कि फ्रीडम 251 खरीदने के लिए करीब 7 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रिंगिंग बेल्स के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में हुए रजिस्ट्रेशन और फोन की यूनिट्स कम देखते हुए इसका फैसला लिया गया है। कंपनी के मुताबिक, लकी ड्रा में 350 ग्राहकों में से एक को ही फोन डिलीवर किया जाएगा। खुशखबरी! क्या आपने भी बुक किया है 251 रिगिंर बेल्स के फाउंडर और सीईओ मोहित गोयल का कहना है कि कंपनी को हर एक हैंडसेट पर 140-150 रुपये का नुकसान हो रहा है, लेकिन बल्क में फोन बिकने पर उन्हें फायदा होने की भी उम्मीद है। उनका कहना है कि वह मेक इन इंडिया इनिसिएटिव के तहत सरकार का सहयोग चाहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए उन्होंने एक लैटर भी लिखा था। फीचर्स- 251 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 1जीबी की रैम, 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फ्रीडम 251 में 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है, साथ ही फोन 3जी सपोर्ट करने वाला एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है।

No comments:

Post a Comment