एनआईटी में बनेगी 10 किमी. लंबी सिक्स लेन रोड, खत्म होगा जाम, स्मूथली दौड़ेंगे 5 लाख वाहन
1 of 2
फरीदाबाद. स्मार्ट सिटी में कनेक्टिविटी पर मुख्य जोर दिया जा रहा है। इस लिए जिले के सबसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र एनआईटी में सिक्स लेन रोड बनने जा रही है। इसके लिए 120 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं। इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी तैयार हो गई है। यह बाइपास रोड करीब 10 किलोमीटर लंबी होगी। अगस्त में टेंडर होने के बाद सितंबर में इसका काम भी शुरू हो जाएगा। इसके बनने के बाद एनआईटी में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
कहां से कहां तक बनेगी यह रोड...
-बाटा चौक से नीलम चौक होते हुए शहीद भगत सिंह (रेलवे रोड गोल चक्कर) चौक
-रेलवे गोल चक्कर से केसी सिनेमा होते हुए बीके चौक।
-बीके चौक से हार्डवेयर होते हुए बाटा चौक। इसके अलावा हार्डवेयर से प्याली और रेलवे रोड गोल चक्कर से पटेल चौक तक और शिवाजी पार्क से मुल्ला होटल तक इस बाइपास का हिस्सा होंगे।
-रेलवे गोल चक्कर से केसी सिनेमा होते हुए बीके चौक।
-बीके चौक से हार्डवेयर होते हुए बाटा चौक। इसके अलावा हार्डवेयर से प्याली और रेलवे रोड गोल चक्कर से पटेल चौक तक और शिवाजी पार्क से मुल्ला होटल तक इस बाइपास का हिस्सा होंगे।
अभी क्या हैं हालात
अभी एनआईटी सबसे व्यस्त इलाके में शुमार है। अभी यहां ऐसे हालात हैं कि सडक़ों पर गाडिय़ां खड़ी होती हैं। रोज सुबह-शाम वाहन रेंग-रेंग कर चलते हैं। सडक़ें कम चौड़ी होने से लिंक रोड पर अधिक दबाव आ रहा है। इस कारण दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। इसलिए काफी समय से बाइपास रोड की मांग हो रही थी।
एनआईटी का खाका
-जिले की सबसे बड़ी मार्केट टाउन नंबर एक एनआईटी के बीचोबीच है, यहां रोज करीब 50 हजार से अधिक लोग खरीदारी के लिए आते हैं।
-एनआईटी में दो विधानसभा क्षेत्र हैं, एक एनआईटी और दूसरा बड़खल।
-बडख़ल झील व सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में जाने के लिए एनआईटी से गुजरना होता है।
-गुड़गांव व सूरजकुंड के रास्ते दिल्ली जाने के लिए भी एनआईटी से गुजरना होता है।
-नगर निगम का मुख्यालय, बीके अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, ईएसआई अस्पताल, करीब 60 बैंक, करीब 100 एटीएम, डबुआ सब्जी मंडी, दर्जनों स्कूल, कॉलेज, पुलिस कमिश्नर दफ्तर, चार थाने, करीब सभी समाचार पत्र दफ्तर सहित अन्य बड़े संस्थान एनआईटी इलाके में हैं।
-एनआईटी में दो विधानसभा क्षेत्र हैं, एक एनआईटी और दूसरा बड़खल।
-बडख़ल झील व सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में जाने के लिए एनआईटी से गुजरना होता है।
-गुड़गांव व सूरजकुंड के रास्ते दिल्ली जाने के लिए भी एनआईटी से गुजरना होता है।
-नगर निगम का मुख्यालय, बीके अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, ईएसआई अस्पताल, करीब 60 बैंक, करीब 100 एटीएम, डबुआ सब्जी मंडी, दर्जनों स्कूल, कॉलेज, पुलिस कमिश्नर दफ्तर, चार थाने, करीब सभी समाचार पत्र दफ्तर सहित अन्य बड़े संस्थान एनआईटी इलाके में हैं।
एनआईटी में जाम की समस्या नहीं होगी
हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव,सीमा त्रिखा के मुताबिक एनआईटी क्षेत्र में बाइपास रोड की मांग काफी समय से की जा रही थी। मैंने रैली में सीएम से इस समस्या को रखा था। उन्होंने मांग को स्वीकार करते हुए 120 करोड़ की सिक्स लेन बाइपास को हरी झंडी दी। इसके बनने के बाद एनआईटी में जाम की समस्या नहीं रहेगी ।
अगस्त में टेंडर और सितंबर में शुरू होगा काम
नगर निगम कमिश्नर फरीदाबाद आदित्य दहिया के मुताबिक बाइपास सिक्स लेन रोड की डीपीआर तैयार हो गई है। इसे एक कंसलटेंट कंपनी ने तैयार किया है। अगस्त में टेंडर और सितंबर में इसका काम शुरू हो जाएगा। इस रोड को नए तरीके से बनाया जाएगा। इसके बनाते समय अन्य जनसुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment